पहलगाम (Phalgam)हमले के बाद भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। वहीं इसकी वजह से पंजाब (Punjab)के बॉर्डर इलाकों में भी तनाव नजर आ रहा है। खासकर उन गांवों में जो पाकिस्तान (Pakistan) की सीमा से लगते हैं। वनइंडिया ने पठानकोट (Pathankot) के पास लसियाण गांव (Lasiyan village) का जायजा लिया। इस गांव के उस पार पाकिस्तान (Pakistan) है। यहां चेक प्वाइंट पर BSF के जवानों की तैनाती है। वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक स्थिति ज्यादा ठीक नहीं है। यहां फौजियों की देखरेख में ग्रामीणों ने फसलें काटी हैं। वहीं पाकिस्तान (Pakistan) की कायराना हरकत पर ग्रामीणों में भारी गुस्सा है।। जो पाकिस्तान (Pakistan) को आमने-सामने आकर लड़ने की चुनौती दे रहे हैं, इनका कहना है कि चोरी छिपे वार करने से कोई फायदा नहीं है।
#PahalgamTerrorAttack #Pahalgam #Attack #JammuAndKashmir #JammuAndKashmirAttack #TerrorAttack #indianarmy
~HT.410~CO.360~ED.107~